योगानंद शास्त्री पर साधा निशाना
नई दिल्ली : भाजपा की राष्ट्रीय सचिव व पूर्व महापौर आरती मेहरा ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार की संभावना को देखते हुए कांग्रेसी बौखला गए हैं। उन्होंने कांग्रेसियों को सलाद दी कि बौखलाहट में उनको महिलाओं का अपमान नहीं करना चाहिए।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री द्वारा भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को नई बहूरिया (दुल्हन) बताए जाने से नाराज मेहरा ने कहा कि वह शास्त्री को सौम्य, संयमी और वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मानती थीं, लेकिन उनकी बातों से उन्हें निराशा हुई है। उन्होंने कहा कि डॉ. शास्त्री को यह पता होना चाहिए कि नरेंद्र मोदी आज के राजनीतिज्ञ नहीं हैं, बल्कि वर्षो से राजनीति में हैं और पिछले 15 साल से गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पहचान पूरे विश्व में बना चुके हैं।
मेहरा ने कहा कि डॉ. शास्त्री न केवल मोदी के बारे में अनुचित टिप्पणी कर रहे हैं, बल्कि महिलाओं का भी अपमान कर रहे हैं। नई बहू कोई प्रदर्शनी की वस्तु नहीं है, बल्कि वह अपने मां-बाप का घर छोड़ कर दूसरे परिवार में आती है और उस परिवार को अपनाती है। इसलिए हर पुरुष को उसका सम्मान करना चाहिए।