ये हैं देश के वो बड़े नाम, जो जेल में बोलेंगे ‘हैप्पी दिवाली’

31_10_2013-31diwaliinjailनई दिल्ली। देश भर में दिवाली की खुमारी धीरे-धीरे चढ़ती जा रही है। बाजार सज रहे हैं और लोग अपने रिश्तेदारों तथा दोस्तों के लिए तोहफे खरीद रहे हैं। ऐसे में परिवार से दूर अजनबी लोगों के बीच दीये जलाना और ‘हैप्पी दिवाली’ बोलना किसे रास आएगा। लेकिन यहां कुछ ऐसी जानी-मानी शख्सियत हैं जो अंधेरे में बैठकर अकेले दिवाली के दीये जलाने को मजबूर हैं। आइये हम आपको मिलाते उन चर्चित लोगों से जो इस साल की दिवाली जेल में कैदियों की तरह और कैदियों के साथ मनाएंगे।

संजय दत्त : हिंदी फिल्म जगत के बड़े अभिनेता संजय दत्त अपने चार हफ्तों की छुट्टी खत्म होने पर पुणे की येरवडा जेल वापस लौट गए। संजय दत्त को जेल से मिली दो हफ्ते की छुट्टी की मियाद पूरी हो गई। नियमों के तहत उनकी छुट्टी किसी भी हालत में और आगे नहीं बढ़ सकती थी, लिहाजा इस साल वह दिवाली का त्योहार परिवार के साथ नहीं अपने कैदी साथियों के साथ ही मनाएंगे।

आसाराम : नाबालिग लड़की से यौन शोषण के मामले में फंसे आसाराम बापू जेल में बंद हैं। अब तो आसाराम की दिवाली जेल में ही मनेगी। कुछ दिन पहले ही जोधपुर कोर्ट ने नाबालिग लड़की से यौन शोषण मामले में आसाराम बापू और चार अन्य की न्यायिक हिरासत की अवधि 6 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी थी।

लालू प्रसाद यादव : चारा घोटाले में पांच साल के जेल और जुर्माने की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की याचिका हाई कोर्ट में खारिज हो गई है। इसी के साथ ही चारा घोटाले में पांच साल की जेल काट रहे लालू की दिवाली से पहले जेल से निकलने की उम्मीद भी खत्म हो गई। हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था।

बाबूलाल नागर : दुष्कर्म के आरोप में फंसे राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को सीबीआई की विशेष अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दुष्कर्म के आरोप में सीबीआई ने नागर को गिरफ्तार किया था। इस बार इनकी दिवाली भी जेल में पूरी होगी।

ओमप्रकाश चौटाला : ओमप्रकाश चौटाला को 10 साल की सजा मिली है। अदालत ने इसी साल जनवरी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे समेत 53 लोगों को तीन हजार अध्यापकों को गैर कानूनी रूप से भर्ती करने का दोषी करार दिया। चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई गई।

रशीद मसूद : कांग्रेस सांसद रशीद मसूद को सीबीआई की विशेष अदालत ने एमबीबीएस सीट आवंटन मामले में चार साल जेल की सजा सुनाई है। मसूद साल 1990 और 1991 के बीच केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री थे। केंद्रीय पूल से देश भर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए त्रिपुरा को आवंटित एमबीबीएस सीटों पर धोखाधड़ी से अयोग्य उम्मीदवारों को नामित करने के मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया।