यूपी: छात्रा से गैंगरेप कर जिंदा फूंक डाला
उत्तर प्रदेश के उरई में मंगलवार की रात एक गांव के तीन दरिंदों ने किशोरी के साथ दुराचार किया।
प्रतिरोध के बाद भी जब वह खुद को बचा नहीं पाई तो कह दिया कि वह उनकी दरिंदगी के बारे में सबको बता देगी। इस पर दरिंदे बौखला गए और रेप के बाद युवती को खेत में ही जिंदा फूंक दिया।
जानकारी होने पर घर वाले जब तक पहुंचे वह दो तिहाई से अधिक जल चुकी थी और पीड़ा से बुरी तरह चीख रही थी। अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।
सिरसा कलार थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव की यह वदनसीब बेटी आठवीं में पढ़ती थी। उसने कभी यह सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके पिता के उम्र के लोग जिसे वह खुद रिश्ते में चाचा-भइया कहकर संबोधित करती थी, उनका इतना घिनौना चेहरा सामने आएगा।
मंगलवार की रात छह बजे वह अपनी बड़ी बहन के साथ खेत में नित्य क्रिया के लिए गई थी। वहां गांव के ही दबंग राम बहादुर व उसके साथ मौजूद दो अन्य दरिंदों ने उठा लिया और खेत में लेकर चले गए।
उसने अपने दम भर खूब उनका विरोध किया। जब उनकी पाशविक ताकत के आगे पस्त हो गई तो तीनों दरिंदों ने उसे जानवरों की तरह रौंद डाला।
इसके बाद जब उसने यह कहा कि वग गांव में उनकी करतूत सबको बता देगी इस पर तीनों ने आपा खो दिया और अपनी इज्जत की बाट लगती देख उसे वहीं जिंदा फूंक डाला। घटना की चश्मदीद उसकी बड़ी बहन ने भागकर घर वालों को सूचना दी।
बदहवास परिजन खेत में पहुंचे और झुलसी हालत में उसे लेकर थाने की रिपोर्टिंग चौकी नियामतपुर ले गए। बताते हैं कि वहां मौजूद पुलिस वालों ने यह कहकर वापस कर दिया कि पहले इसका इलाज कराओ, बाद में कार्रवाई होगी।
रिपोर्टिंग चौकी से परिजन गंभीर रूप से झुलसी किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सिरसा कलार थानाध्यक्ष आरपी पांडेय का इस बाबत कहना है कि वारदात की सूचना मिली है, अभी किसी ने लिखित तहरीर नहीं दी है। सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के घर पर रात में दबिश दी गई, लेकिन सभी फरार हैं।