यात्रियों की भीड़ संभालने को रेलवे मुस्तैद
नई दिल्ली : दीपावली में घर जाने वालों की स्टेशनों पर भीड़ उमड़ने लगी है। किसी भी ट्रेन में जगह नहीं है। हालांकि, यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखकर 178 विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है। वहीं स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
ट्रेनों में बढ़ाए गए हैं कोच
नई दिल्ली स्टेशन, दिल्ली स्टेशन, आनंद विहार टर्मिनल या हजरत निजामुद्दीन स्टेशन, सभी जगह यात्रियों की भीड़ है। जिन्हें आरक्षण नहीं मिला है, वे सामान्य कोच में जगह की जुगाड़ में घंटों पहले स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। हालांकि, यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने के साथ-साथ 118 ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त 139 कोच लगाए गए हैं। वहीं 140 ट्रेनों में स्थायी तौर पर कोच बढ़ाए गए हैं। यह व्यवस्था यात्रियों की भीड़ के आगे नाकाफी साबित हो रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जरूरत के अनुसार अन्य विशेष ट्रेनों की घोषणा की जाएगी।
अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए अतिरिक्त काउंटर
त्योहार के इस मौसम में आरक्षित टिकट के साथ अनारक्षित टिकट लेने वालों की भी भीड़ लग रही है। काउंटर पर लंबी लाइन लग रही है, कई लोग घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद ट्रेन चलने के समय पर टिकट लेने में असफल रह रहे हैं। हालांकि, उत्तर रेलवे ने दिल्ली, मुरादाबाद, अंबाला एवं फिरोजपुर जैसे शहरों में अनारक्षित टिकट के अतिरिक्त 35 काउंटर खोले हैं। इसमें से लगभग 20 काउंटर राजधानी दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर खोले गए हैं।
आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती
सभी स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। रेलवे स्काउट, सिविल डिफेंस की भी सहायता ली जा रही है ताकि भीड़ को नियंत्रित करने में परेशानी नहीं हो।
प्लेटफॉर्म व पुल पर बेवजह रुकने की मनाही
यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखकर प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाले पुल पर बैठने या खड़ा रहने की अनुमति नहीं है। प्लेटफॉर्म पर भी बिना कारण रुकने की इजाजत नहीं है। जरूरत पड़ने पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी बंद की जा सकती है। सिर्फ बुजुर्गो व अन्य जरूरतमंद यात्रियों के सहयोगी को प्लेटफॉर्म पर जाने की इजाजत होगी।
प्राथमिक चिकित्सा का भी प्रबंध
प्रत्येक ट्रेन में गार्ड के पास फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध कराया गया है। स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर के पास भी यह सुविधा है। दिल्ली, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं आनंद विहार टर्मिनल पर फर्स्ट एड पोस्ट बनाया गया है।
सफाई व अन्य व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कर्मचारी
स्टेशन परिसर व ट्रेनों में सफाई तथा अन्य जरूरी प्रबंध के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है। प्रबंधों की निगरानी के लिए अधिकारियों को भी तैनात किया गया है।
विजिलेंस व आरपीएफ का अभियान
टिकट की कालाबाजारी करने वाले दलालों पर नजर रखने के लिए रेलवे विजिलेंस तथा आरपीएफ की टीमें अभियान चला रही है। 1 अक्टूबर से शुरू हुआ उनका अभियान 10 नवंबर तक जारी रहेगा।
‘भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा व अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए जरूरी प्रबंध किए गए हैं।’
नीरज शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे