मोदी बम’ और रणवीर पटाखों की मांग
नई दिल्ली -बाजारों में इस बार सेलिब्रिटी के नाम के पटाखों की धूम है। मोदी बम की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं तो वहीं करीना कपूर चकरी और रणवीर कपूर पटाखों की खरीदारी में भी लोग रुचि दिखा रहे हैं। बाजारों में विक्रेता उत्पादों को बेचने के लिए फिल्मी हस्तियों के अलावा क्रिकेटरों का भी सहारा ले रहे हैं। पैकेट के ऊपर इन प्रसिद्ध हस्तियों की फोटो लगाकर पटाखे को इनका नाम देकर ग्राहकों से मुंह मांगा दाम वसूला जा रहा है।
जामा मस्जिद इलाके में पटाखा विक्रेता हुसैन कहते हैं कि इस बार बाजारों में सेलिब्रिटी के नाम पर सैकड़ों पटाखे मौजूद हैं। करीना कपूर के नाम पर चकरी, दीपिका पादुकोण के नाम पर फुलझड़ी, प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु, दीया मिर्जा के नाम पर भी पटाखे, फुलझड़ी व चकरी मौजूद है।
परिवार के साथ पटाखों की खरीदारी कर रहे सुरेंद्र बताते है कि सेलिब्रिटी के नाम के पटाखों का बच्चों में जबरदस्त क्रेज है। बच्चे इन पटाखों की खरीदने की जिद पकड़ लेते है। आम पटाखों की तुलना में सेलिब्रिटी के नाम के पटाखों का दाम भी ज्यादा है। बच्चों की जिद के चलते इन पटाखों को खरीदना ही पड़ रहा है।
सदर बाजार में भी कुछ सेलिब्रिटी के नाम के पटाखों को खरीदने में लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मुख्य बाजार में पटाखा विक्रेता सूरज कहते हैं कि कोई ब्रांडेड कंपनी किसी सेलिब्रिटी के नाम पर पटाखे नहीं बेच रही है। स्थानीय पटाखा बनाने वाले लोग अपना पटाखा बेचने के लिए पैकेट के ऊपर नरेंद्र मोदी समेत फिल्मी हस्तियों और क्रिकेटरों की फोटो चस्पा कर उसे उनके नाम से बेच रहे हैं।
खरीदारी के लिए आए सूर्याश कहते हैं कि उनके कई दोस्तों ने मोदी बम की चर्चा की थी। इस कारण वे मोदी बम खरीदने सदर बाजार पहुंचे हैं। बाजार में 100 से 500 रुपये के पैकेट में मोदी बम और अन्य फिल्मी हस्तियों के नाम के पैकेट मौजूद हैं। कुछ इसी तरह की बातें बताते हुए कश्मीरी गेट निवासी रंजन बताते हैं कि उन्होने अपने यहां स्थानीय बाजार में मोदी बम ढूंढ़ा, लेकिन जब नहीं मिला तो वे यहां सदर बाजार आए। यहां आकर पता चला कि सड़क के किनारे अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले विक्रेता ही मोदी के नाम और फोटो लगाकर पटाखा पैकेट बेच रहे हैं।