मोदी पीएम बने तो काला धन वापस लाएंगे
योग गुरु बाबा रामदेव ने मध्यप्रदेश में एक योग दीक्षा शिविर के दौरान कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह उनके साथ मिलकर विदेशों में जमा काला धन वापस देश में लायेंगे।
रामदेव ने उमरिया योग दीक्षा शिविर में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार शुरू से देश को लूटती आ रही है और वह देश को बेचने पर तुली है। उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल जैसी स्थिति बन गई है।
रामदेव ने सीबीआई पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि सीबीआई केन्द्र सरकार का मुखौटा है और केन्द्र में बैठे नेता जो चाहते हैं वही सीबीआई करती है।
इसी बीच पत्रकारों से बातचीत के दौरान रामदेव ने कहा कि आदित्य बिड़ला ग्रुप को कोयला घोटाले में फंसा कर सीबीआई से जांच कराना केन्द्र सरकार की एक चाल है।
केन्द्र सरकार किसी को भी घोटालों में फंसा कर सौदेबाजी का खेल खेलती है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे और सत्ता के लिए देश का सौदा करने वाली कांग्रेस का हश्र बुरा होगा।
रामदेव ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री और शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाने की वकालत की।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता के मतदान से ही देश का भला होगा और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। इसलिए लोगों को जरूर मतदान करना चाहिए।