कानपुर।। गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी की 19 अक्टूबर को कानपुर में प्रस्तावित रैली के लिए मैदान को लेकर किचकिच जारी है। जिस फूलबाग मैदान पर रैली की अनुमति के लिए कई दिनों से बीजेपी के नेता दिन-रात एक किए हुए थे, अब खुद ही उसे लेने से इनकार कर रहे हैं। अब बीजेपी ने रैली के लिए इंदिरानगर में गौतमबुद्ध पार्क के सामने वाला मैदान मांगा है।
दरअसल, यह बदलाव बीजेपी के यूपी प्रभारी अमित शाह के आदेश पर किया गया है। कानपुर बीजेपी के अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि लखनऊ में शुक्रवार को बैठक में अमित शाह ने फूलबाग मैदान की कम क्षमता के कारण कानपुर में रैली कराने से ही इनकार कर दिया था। इसके बाद आनन-फानन में कुछ और विकल्पों पर विचार किया गया और आखिरी में गौतमबुद्ध पार्क के सामने वाले मैदान को चुना गया।
ऐतिहासिक फूलबाग मैदान की क्षमता 50 हजार लोगों की है, जबकि गौतमबुद्ध पार्क के सामने वाले मैदान में 4 लाख से ज्यादा लोग एक वक्त में आ सकते हैं। अमित शाह की नाराजगी के बाद शुक्रवार को ही बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने फूलबाग मैदान के लिए मना कर नए मैदान के लिए आवेदन दे दिया। शनिवार दोपहर बीजेपी नेताओं और प्रशासनिक ऑफिसरों की टीम इस मैदान का जायजा लेने भी पहुंची।
मोदी की कानपुर रैली की तारीख और मैदान ने तैयारियों को भी उलझा कर रख दिया है। पहले बीजेपी ने रैली की तारीख 15 अक्टूबर तय की थी, पर दशहरा और बकरीद की वजह से इसे 19 अक्टूबर कर दिया गया। इसके बाद बीजेपी ने पहले निराला नगर का रेलवे मैदान मांगा, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के बाद फूलबाग मैदान लेने की बात हुई।