मुजफ्फरनगर: भाजपा के एक और विधायक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर दंगा मामले में भारतीय जनता पार्टी के एक और विधायक कुंवर भारतेंदु सिंह को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
भारतेंदु पर पिछले महीने मुजफ्फरनगर में हुए दंगों को उकसाने और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। उनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
बिजनौर से विधायक भारतेंदु सिंह को बृहस्पतिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद गिरफ्तार किया गया। कॉन्फ्रेंस में उन्होंने खुद को बेकसूर बताया और अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश होने की बात कही।
दंगे मामले में कुंवर भारतेंदु से पहले भाजपा के दो विधायकों संगीत सोम और सुरेश राणा को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इन पर नागला मंदौर गांव में पंचायत के दौरान भड़काऊ भाषण देकर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने और दंगे भड़काने का आरोप है।
भारतेंदु का नाम उन 16 राजनेताओं और सामुदायिक नेताओं की सूची में शामिल हैं जिनके खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया था।