मीडिया को विलेन बताने वाले साईं ने लिया उसी का सहारा
एक तरफ नारायण साईं अपने भक्तों को मीडिया से निपटने के तरीके सिखा रहे हैं साथ ही वे अपने बचाव में मीडिया में ही विज्ञापन दे रहे हैं।
दुष्कर्म के आरोपों में फंसे और कई दिनों से लापता नारायण साईं ने अब अखबार में विज्ञापन देकर आरोपों पर सफाई दी है।
नारायण साईं ने गुजरात के स्थानीय अखबार गुजरात गार्डियन में इश्तेहार देकर खुद को और आसाराम को पाक साफ बताया है और सभी आरोपों को झूठा करार दिया है।
साईं ने अपने वकील कल्पेश देसाई के जरिए अपना पक्ष रखा है। ये विज्ञापन उनकी सार्वजनिक विनती के तौर गुजराती भाषा में छापा गया है।
इश्तेहार में लिखा है कि वो भागने वालों में से नहीं हें, वो कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है। जरूरत पड़ने पर ऊपरी अदालत में भी जाएंगे। हालांकि, पुलिस को गुजरात रेप मामले मे नारायण की साईं कई दिनों से तलाश है और वो गायब हैं।
सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। बड़ी बहन ने आसाराम पर और छोटी बहन ने नारायण साईं पर कई साल तक उनसे रेप करने की शिकायत दर्ज कराई है।
किसी के इशारों पर लगाया आरोप
विज्ञापन में देसाई की ओर से लिखा गया है कि उनके क्लाइंट नारायण साईं और आसाराम बापू निर्दोष हैं। उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं और किसी के इशारों पर सालों बाद गलत तरह से खड़े किए गए हैं।
आगे है कि वो इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं और भागने वाले नहीं हैं। जरूरत पड़ने पर वे हाइकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट और मानवाधिकारी मंच तक भी जाएंगे।
मीडिया ट्रायल पर रोक की मांग
मीडिया के जरिए अपने अनुयायियों को सफाई देने से पहले आसाराम के आश्रम ने मीडिया पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया है। आश्रम से भक्तों को सीडी भेजी गई है, जिसमें दुष्प्रचार करने वाले चैनलों के बहिष्कार और उनकी टीआरपी कम करने का तरीका भी बताया गया है।
इसके बाद हाल ही में आसाराम ने मीडिया की ओर से उनके खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
उनका दावा है कि उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल चल रहा है जिससे उनके मुकदमे की सुनवाई करने वाली अदालत प्रभावित होगी।