मुंबई। क्या आपको पता है कि फिल्म ‘बेशरम’ के स्टार्स एक दूसरे से बात नहीं करते हैं। मतलब रणबीर कपूर और फिल्म की हीरोईन पल्लवी शारदा के बीच बातचीत बंद है। ये तस्वीर तब साफ हुई जब फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दोनों ने एक दूसरे को नजर अंदाज किया। हालांकि इस खटास की वजह अब तक समझ नहीं आ रही है।
चर्चा है कि दोनों ने कई बार कई सारे इवेंट पर एक दूसरे से आंखें चुराई है। इससे पहले भी फिल्म प्रमोशन के दौरान रणबीर देर से पहुंचे तो कभी जल्दी चले गए। कभी पल्लवी रणबीर की मौजूदगी देख वहां पहुंची ही नहीं। दोनों के बीच ये सिलसिला काफी समय से ही चल रहा था, लेकिन समझ नहीं आया आखिर हो क्या रहा है।
गौरतलब है कि कहीं न कहीं इनकी निजी जीवन में चल रही इस खींचतान का असर इनकी फिल्म ‘बेशरम’ पर भी दिखाई दिया है। फिल्म बेशरम गांधी जयंती के दिन रिलीज हुई है।