भाजपा के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में हुए बम धमाकों के बाद राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बम धमाकों की निंदा की है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को फोन कर दोषियों की पहचान करने और कार्रवाई करने को कहा है।
वहीं, नीतिश कुमार ने अपना मुंगेर दौरा रद्द कर दिया है और पटना में ही हालात का जायजा ले रहे हैं।
नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर रैली में हुए धमाकों पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों की प्रति संवेदना व्यक्त की है और शांति बनाए रखने की अपील की है।
गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा की हुंकार रैली में एक के बाद एक छह धमाके हुए, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 71 लोग घायल हो गए।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने धमाकों के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से बात की। उन्होंने हालात का जायजा लिया और मामले में तुरंत कार्रवाई करने की ताकीद की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मनमोहन सिंह ने नीतिश कुमार की सहायता का अश्वासन दिया और दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने को कहा। प्रधानमंत्री लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।
नीतिश कुमार आज एक कार्यक्रम में भाग लेने मुंगेर जाने वाले थे, लेकिन धमाकों के बाद उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया।
वहीं, बिहार के भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने धमाकों के बाद कहा कि ये प्रशासन का फैल्योर है। सुरक्षा के हालात बहुत खराब है। पहली बार किसी राजनेता की रैली मे ऐसा किया गया है, ये बहुत ही घिनौना है।
नरेंद्र मोदी की रैली से पहले दो घंटे के अंदर सात धमाके हुए हैं। इन धमाकों में पांच लोगों की मौत हो गई है और वहीं 71 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।