बच्चन परिवार ने सबको पीछे छोड़ा, 53.81 करोड़ का टैक्स दिया
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार ने टैक्स देने के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है। आयकर विभाग ने जानकारी दी कि बच्चन परिवार- अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या, ने मिलकर असेसमेंट ईयर 2013-14 (वित्त वर्ष 2012-13) के लिए 53.81 करोड़ रुपए का टैक्स अदा किया है।
मार्च में आयकर विभाग ने घोषणा की थी कि वित्त वर्ष 2012-13 में एडवांस टैक्स देने के मामले में अमिताभ बच्चन सबसे आगे हैं। उन्होंने 25 करोड़ रुपए बतौर एडवांस टैक्स चुकाए थे। अमिताभ ने व्यक्तिगत तौर पर पिछले वित्त वर्ष के लिए 37 करोड़ रुपए टैक्स अदा किया है। आयकर विभाग ने सबसे ज्यादा टैक्स देने के लिए उन्हें बधाई भी दी है।