main newsओडिशाभारत

फैलिनः ओडिशा-आंध्र के तटों पर भारी बारिश

phailin-cyclone-5259370577568_exlचक्रवाती तूफान फैलिन ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों के करीब आ चुका है। बीबीसी के मुताबिक, उड़ीसा के पारादीप, गोपालपुर और दूसरे तटीय इलाकों चक्रवाती हवाएं चल रही हैं। इलाके में तेज बारिश हो रही है।

आंध्र प्रदेश में काकीनाड़ा, उप्पडा, विजयानगरम के तटीय इलाकों में तूफान के आने का प्रभाव देखा जा सकता है। समुद्र में पांच मीटर तक ऊँची लहरें दिखाई पड़ रही हैं।

माना जा रहा है कि यह तूफान अमेरिका में 2005 में भीषण कहर बरपाने वाले ‘कैटरीना’ से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है और इसमें 300 किमी प्रति घंटा से ज्यादा रफ्तार की हवाएं चल सकती हैं।

फैलिन की चपेट में देश का आधे से ज्यादा हिस्सा आ सकता है। इस तूफान से भारी तबाही की आशंका को देखते हुए आंध्र और ओडिशा में लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

तीनों सेनाओं को तैयार रहने के लिए कहा गया है। आंध्र, ओडिशा के साथ ही पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) की टीमें भी तैनात की गई हैं।

तूफान से 1.2 करोड़ लोगों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। फैलिन के खौफ ने ओडिशा में 1999 में आए उस तूफान का मंजर लोगों को फिर याद करा दिया है।

इसमें भारी तबाही हुई थी और करीब 10 हजार लोग मारे गए थे।

सेनाएं हुईं तैयार 

ओडिशा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। तट के पास स्थिट सात जिलों गंजम, गजपति, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, नयागढ़ और खुर्दा जिलों को पूरी तरह खाली कराया जा रहा है।

लोगों को भोजन और शरण देने के लिए शिविर तैयार किए जा रहे हैं। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने तीनों सेनाओं को स्थिति से निपटने के लिए पूरी ताकत झोंकने का निर्देश दिया है।

वायुसेना के दो आईएल-76 विमान से एनडीआरएफ की टीमों को भुवनेश्वर पहुंचा दिया गया है। भुवनेश्वर में सेना का कमान व नियंत्रण केंद्र भी बनाया जा रहा है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button