फतेहपुर के खजाने पर चोरों की भी नजर, संत की पिटाई
लखनऊ। उन्नाव के डौंडिया खेड़ा के बाद फतेहपुर के आदमपुर में सोना होने की अटकलों पर चोर भी बड़ी संख्या में सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार रात चोरों ने आदमपुर में एक मंदिर में सेंध लगाने का प्रयास किया। आठ से दस की संख्या में चोरों ने मंदिर के पास गहरा गड्ढ़ा खोद दिया था, जब साधु ने उनको देख लिया तो चोरों ने उनको धमकी देने के अलावा पिटाई भी की।
घाट किनारे शिव मंदिर के समीप कल रात आठ से दस की संख्या में चोर खजाना पाने के लिए गढ्डा खोद ही रहे कि बगल की कुटिया में रह रहे साधू मोहनदास आहट सुनकर बाहर निकले। खुदाई के स्थान तक वह पहुंच भी नहीं पाए थे कि तीन लोगों ने आकर साधू को घेर लिया। तमंचा लगाकर सो जाने व किसी से कुछ न कहने की धमकी दी। सुबह जब साधू ने ग्रामीणों को बताया तो मौके पर भीड़ लग गई। चार फीट गहरा व तीन फीट चौडा गढ्डा देख पूरा गांव चौंक गया।
घाट की सुरक्षा के लिए पिकेट ड्यूटी में लगे सिपाही ने तड़के ही गढ्डे को मिटटी डालकर भर दिया। ंपुलिस का कहना है कि किसी गांव वाले ने ही खुराफात की है। खजाना की खुदाई का कोई मामला नहीं है। गांव के लोगों का कहना है कि तीन दिन से चोरों की आहट देखी जा रही है।
सुरक्षा के लिए जिन पुलिस कर्मियों को लगाया गया था वह गांव के एक व्यक्ति के घर में सो रहे थे। उनका कहना है कि यहां पर पहले से ही कई बार जमीन के अंदर धन गड़ा होने की आशंका पर चोरो व तांत्रिकों ने खुदाई की है। अब तो ऐसे लोगों का भरोसा और मजबूत हो गया है।