देश में भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के बावजूद सोने के सिक्कों को बेचा जा रहा है। प्रतिबंध के बाद भी आखिर कौन सोने के सिक्कों की बिक्री कर रहा है?
भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देश के बावजूद बैंकों द्वारा सोने के सिक्के बेचना जारी रखने पर आश्चर्य जताया है।
रेड्डी ने सोने की बिक्री को चालू खाते का घाटा बढ़ाने के लिए जिम्मेदार बताते हुए सरकार ने ऐसे बैंकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रेड्डी ने एक बयान जारी कर कहा कि बीते दिनों वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था कि आरबीआई ने बैंकों को सोने के सिक्के नहीं बेचने का निर्देश दिया है।
इसके बावजूद निजी बैंक धड़ल्ले से सोने के सिक्के बेच रहे हैं।
रेड्डी ने कहा कि सरकार खुद कहती है कि सोने के आयात के कारण चालू खाते पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
इसके बावजूद सरकारी बैंकों तक में सोने के सिक्के की बिक्री जारी रहना बेहद आश्चर्य की बात है।