राजधानी चुनावी रंग में रंगने लगी है। इसी पखवाड़े चुनाव की तिथियों की घोषणा संभव है। ऐसे में प्रतिद्वंद्वी की पोल खोलने के लिए दीवार, ऑटो रिक्शा, खंभे, होर्डिंग में नए पोस्टर अवतरित हो रहे हैं।
शहरी विकास मंत्री अरविंदर सिंह के खिलाफ बुधवार को जागरूक मतदाता व एक नाम से पोस्टर लगे हैं। गांधी नगर के जागरूक मतदाता की तरफ से लगे पोस्टर में जीत का राज फर्जी वोट को बताया गया है। वहीं, श्याम सुंदर अग्रवाल की तरफ से लगे पोस्टर में बिजली गुल खारा पानी, देते हैं विकास की दुहाई का जिक्र है।
भाजपा के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी की जापानी पार्क में रैली के दिन अचानक होर्डिंग और पंफलेट में आया-आया फेंकू आया और फिर अगले दिन भागा-भागा फेंकू भागा ने आगामी विधानसभा की जंग की झलक दिखाई थी।
वहीं, अभी तक ऑटो रिक्शा के पीछे कांग्रेस और भाजपा नेताओं को बेईमान बताने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोल खोल पोस्टर लग गए हैं। उसमें सबसे पहले उनके विभाग, फिर फंडिंग एजेंसी और अब जनता से लूट करने का आरोप लगाया गया है।
परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी के इलाके में भी जनहित में जारी पोस्टर लगाए गए हैं। ‘झूठ बोले कौआ काटे’ शीर्षक से लगा पोस्टर चर्चा का विषय बना है। इसी तरह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने मुंह मियां मिट्ठू के पोस्टर पोस्टर खंभों पर टंग गए हैं।
सीमापुरी के विधायक वीर सिंह धींगान के खिलाफ एक बुजुर्ग महिला ने धोखाधड़ी के आरोप वाले पोस्टर लगाकर इस बार विधायक न चुनने और पार्टी से टिकट न देने की गुहार लगाई है।
वहीं, ओखला के विधायक आसिफ मोहम्मद खान के खिलाफ आरजेडी से कांग्रेस में शामिल होने पर अनजान की तरफ से पूरे इलाके में पोस्टर लगाए गए हैं। उत्तम नगर से आप के प्रत्याशी व पार्षद देशराज राघव के खिलाफ पोस्टरबाजी का दौर चल रहा है