पूजा बेदी ने पिता कबीर बेदी को घर छोड़ने के लिए कहा

सूत्रों ने बताया कि काफी समय से ही पूजा बेदी को कबीर बेदी की पार्टनर परवीन दुसंज से परेशानी हो रही थी। इसलिए पूजा ने कबीर को घर छोड़कर जाने को कहा। पूजा की मां प्रतिमा बेदी की मौत के बाद से कबीर अपनी पत्नी प्रतिमा के घर में ही रहते थे।
चर्चा है कि पूजा अपने सौतेले भाई बहनों के काफी करीब है, लेकिन अपनी पिता की पार्टनर से उनकी नहीं बनती है। परवीन कबीर से उम्र में काफी छोटी हैं। लेकिन दोनों काफी सालों से ही साथ रहते थे। कबीर को काफी हैरानी हुई जब पूजा ने उन्हें बगैर कुछ बताए घर खाली करने को कहा। यही नहीं पूजा ने परवीन पर आरोप लगाया कि वे एक अच्छी इंसान नहीं हैं। कबीर के करीबी ने पूजा पर परिवार में फूट डालने का आरोप लगाया है। जबकि पूजा ने कहा कि उनका रिश्ते में काफी सालों से ही उतार चढ़ाव का दौर जारी है।
हालांकि दोनों की ओर से किसी भी तरीके का कोई बयान नहीं आया है।