समुद्री तूफान फैलिन के चलते उड़ीसा में यूं तो सरकार ने लाखों लोगों को तटीय इलाकों से निकाल लिया है लेकिन बड़ी तादाद में पर्यटक अभी भी तीर्थ नगरी जगन्नाथ पुरी में फंसे हुए हैं।
पुरी में एक स्थानीय होटल में अपनी पत्नी के साथ घूमने गए हुए पलाश हलदर ने बीबीसी को शनिवार सुबह टेलीफोन पर बताया “हम फंस गए हैं और पुरी से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है।”
हलदर ने बताया कि शनिवार शाम की जिस ट्रेन से उनका पश्चिम बंगाल में घर वापसी का रिजर्वेशन था “वह ट्रेन रद्द हो गई है”।
हलदर के अनुसार स्थानीय प्रशासन ने पुरी से बाहर जाने के लिए बस की व्यवस्था की थी लेकिन मौसम की खराबी के कारण वह बस भी नहीं निकली है।
हलदर ने कहा “बिजली नहीं है, बारिश हो रही है और टीवी केबल कुछ नहीं चल रहा है। कुछ पता नहीं लग रहा है। अब जो होगा देखा जाएगा।” ऐसे में पुरी स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ है।
पुरी की यात्रा पर गई बिहार की प्रिया सौरभ का कहना है, “कल रात ही प्रशासन के लोगों ने हमारा होटल खाली करा दिया था। वैसे तो खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन होटल में दूध आना बंद हो गया था जिससे चाय नहीं मिल रही थी।”
प्रिया 9 अक्टूबर को पुरी आईं थीं और वहां के हॉलीडे रिजॉर्ट में रुकी हुई थीं।