पटना में हुए विस्फोटों की जांच करेगी एनआईए

nia-526cd0602e6eb_exlकेन्द्र सरकार ने बिहार की राजधानी पटना में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली से कुछ घंटे पहले हुए विस्फोटों की जांच में मदद के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी-एन आई ए-की एक टीम वहां भेजने का फैसला किया है।

सरकारी सूत्रों ने यहां बताया कि इन विस्फोटों से चिंतित केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार सरकार से इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है।

उसने राज्य सरकार से पूछा है कि इन विस्फोटों के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वह क्या कदम उठा रही है।

सूत्रों के अनुसार केन्द्र ने एनआईए की एक टीम पटना भेजने का फैसला किया है जो विस्फोटों की प्रकृति तथा इनमें शामिल लोगों और संगठनों का पता लगाने के लिए जांच में राज्य पुलिस की मदद करेगी।

इस बीच पटना से मिली रिपोर्टों के अनुसार वहां के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर सुबह लगभग 1030 बजे हुए विस्फोट में घायल एक व्यक्ति की बाद में मौत हो गई।

पुलिस ने बाद में घटना स्थल पर छानबीन के दौरान दो और बम बरामद किए जिन्हें नाकाम कर दिया गया।
रिपोर्टों के अनुसार श्री मोदी की रैली के आयोजन स्थल गांधी मैदान के इर्दगिर्द भी तीन विस्फोट हुए मगर पुलिस ने इसकी तसदीक नहीं की है।