पटना में मोदी की रैली से पहले, दो घंटे में पांच धमाके
नरेंद्र मोदी की रैली से पहले दो घंटे के अंदर पांच धमाके हुए हैं। इन धमाकों में एक शख्स की मौत हो गई है। बिहार के डीजीपी ने पांच धमाकों की पुष्टि की है।
खबरों के मुताबिक धमाके देसी बम से हुए हैं। धमाके कम तीव्रता के थे। गांधी मैदान पर ही कई धमाकों की खबर है।
पहला धमाका पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 के शौचालय में हुआ। धमाके में टाइमर का इस्तेमाल भी हुआ है। धमाके में घायल शख्स की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है।
साथ ही रेलवे स्टेशन पर से दो अन्य बम बरामद किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर दूसरा धमाका बम डिफ्यूज करते हुए हुआ है। धमाके के स्थान पर से बैट्री और तार बरामद हुए हैं।
इन धमाकों पर गृहमंत्रालय ने बिहार सरकार से जानकारी मांगी है। धमाके की जांच के लिए मौके पर एनआईए की टीम भी पहुंची है।
नरेंद्र मोदी की पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रैली में शामिल होने बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से पटना पहुंच रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक धमाका देसी बम से हुआ था। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और बम निरोधक दस्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया है।
अभी कोई जानकारी नहीं
इस धमाके पर भाजपा के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी नहीं है। उन्हें जानकारी विदेश से आई कॉल के जरिए मिले।
सुशील मोदी ने कहा अभी इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। प्रशासन इस मामले पर नजर बनाए हुए है।
सुशील मोदी ने बताया कि उन्होंने डीएम को जानकारी देकर इस घटना के बारे में बताया। डीएम के संज्ञान में इस तरह की कोई घटना नहीं थी।