नारायण साईं के खिलाफ गैरजमानती वारंट, रायपुर में छापेमारी

29_10_2013-29saiसूरत। दुष्कर्म मामले के आरोपी नारायण साईं के खिलाफ सूरत कोर्ट ने मंगलवार को गैरजमानती वारंट जारी किया। गैरजमानती वारंट जारी होते ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आश्रम में छापेमारी की गई। छत्तीसगढ़ पुलिस ने आश्रम में मौजूद सेवादारों से पूछताछ भी की।

कोर्ट ने नारायण साई के साथ-साथ उसके तीन साथी हनुमान, गंगा और यमुना के खिलाफ भी वारंट जारी किया है। गौरतलब है कि नारायण साई ने कोर्ट में पहले से ही अग्रिम जमानती याचिका दाखिल की थी। जिसका विरोध करते हुए सरकारी वकील ने साईं की ओर से दाखिल हलफनामे में किए दस्तखत पर सवाल उठाते हुए याचिका रद करने की मांग की थी। जिसे कोर्ट ने मंजूरी देते हुए मंगलवार को साई के खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया।

अभी तक पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहे नारायण साई को पकड़ने के लिए पुलिस ने दिल्ली, गाजियाबाद, आगरा समेत कई जगहों पर छापेमारी भी की है, लेकिन वह अबतक हाथ नहीं लगा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस से भाग रहे नारायण साईं अलग-अलग सिम कार्डो से अपने साधकों व परिजनों के संपर्क में हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए साई ने अपना हुलिया भी बदल लिया है।