main newsभारतराजनीति

नारायण साईं की तलाश, आगरा में छापामारी

narayan-sai-525668713c116_exlआसाराम के पुत्र नारायण साईं की तलाश में गुजरात पुलिस ने आगरा में डेरा डाल दिया है। आलोक नगर में तेल व्यवसायी के घर में छिपे होने की सूचना पर शुक्रवार रात छापामार कार्रवाई की।

डेढ़ घंटे की पूछताछ में सूरत क्राइम ब्रांच की टीम को नारायण साईं के रहने संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। वहीं, गृहस्वामी ने भी खुद को आसाराम या उनके बेटे का अनुयायी होने से इनकार किया है।

शाहगंज थान स्थित आलोक नगर ए-21 निवासी अर्जुन जसवानी घी-तेल के थोक व्यापारी हैं। उनके घर पर शुक्रवार रात 11.23 बजे गुजरात के सूरज जिले की क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस के साथ दुराचार के आरोपी आसाराम के पुत्र नारायण साईं की तलाश में छापामारी की।

सूरत पुलिस को सूचना थी कि नारायण साईं यहां ठहरा हुआ है। टीम ने पूरे घर को घेर लिया। सूरत क्राइम ब्रांच के एएसपी टीम और स्थानीय पुलिस के साथ मकान में घुसे। उस समय घर में अर्जुन जसवानी की पुत्रवधू घर में थीं।

उन्होंने ससुर अर्जुन और पति रमेश, राजकुमार को इसकी जानकारी दी। अर्जुन जसवानी का कहना था कि वह आसाराम और नारायण साईं को टीवी के माध्यम से जानते हैं। परिवार का कोई भी सदस्य उनका भक्त नहीं है।

पुलिस ने परिवार के सदस्यों से डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान अलमारियां और बेड भी खुलवाकर देख। तकरीबन डेढ़ बजे टीम घर से चली गई। मालूम हो कि नारायण साईं पर गुजरात के सूरत जिले में थाना जहांगीरपुरा में आईपीसी की धारा 376, 377, 342, 346, जी 12 बीआईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

शिष्टाचार व्यवहार का लिया प्रमाण पत्र
गुजरात की सूरत पुलिस ने अर्जुन जसवानी से छापामारी के दौरान पुलिस के शिष्टाचार व्यवहार करने का प्रमाणपत्र भी लिया। अर्जुन जसवानी ने बताया कि सूरत पुलिस के अधिकारी ने उनसे गुजराती में लिखे एक कागज पर हस्ताक्षर कराए।

पुलिस ने उनको बताया कि इसमें लिखा है कि पुलिस ने छापामारी के दौरान कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया। सूरत क्राइम ब्रांच टीम ने छापामारी से पहले गाड़ियों को भोगीपुरा चौराहा पर खड़ा करवा दिया था ताकि मीडिया को इसकी भनक न लग सके।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button