अपने बयानों से कई बार अपनी ही पार्टी को मुश्किल में डालने वाले कांग्रेस के नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अब भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह मानते हैं कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी में पुरुषत्व की कमी है।
वर्मा ने कहा, “मोदी चाहे जितना जोर लगा ले, लेकिन वह देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते।”
इसका कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मोदी में पुरुषत्व की कमी है और वह सिर्फ नाटक करते हैं।
एक संवाददाता के यह पूछने पर कि क्या मोदी ने इसीलिए शादी नहीं की, तो वर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री को ईश्वर का अपराधी बता दिया।
उन्होंने कहा कि ईश्वर ने पुरुष और महिला को सृष्टि को आगे बढाने के लिए बनाया है और जो ऐसा नहीं करता है वह ईश्वर का अपराधी है।