मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में भाजपा विधायक संगीत सोम समेत छह लोगों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने को लेकर फैसले की घड़ी आ गई है।
संगीत सोम और सुरेश राणा को एसीजीएम टू कोर्ट में पेश किया गया।
इसमें फैसला लिया गया कि दोनों ही भाजपा विधायक मुजफ्फनगर जेल में ही रहेंगे।
इसके पहले, शासन ने हाईकोर्ट के एडवाइजरी बोर्ड को अपनी रिपोर्ट संदर्भित कर दी है। शुक्रवार को इस पर बोर्ड के समक्ष सुनवाई होगी।
मुजफ्फरनगर दंगों के बाद जिला प्रशासन ने भाजपा विधायक संगीत सोम, सुरेश राणा समेत 18 लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की थी।
इसमें 16 लोगों पर रासुका लगाने के मामले शासन को भेज दिए गए। इनमें से भाजपा विधायक संगीत सोम समेत छह लोगों के मामले शासन ने हाईकोर्ट के सलाहकार बोर्ड को संदर्भित कर दिए हैं। बोर्ड में सुनवाई के बाद इन पर रासुका लगाने का फैसला होगा।
सूत्रों के मुताबिक शासन ने मामले संदर्भित करने से पहले विधि विशेषज्ञों से गहनता से रायमशिवरा किया ताकि कानूनी कमियों से मामला कमजोर न पड़ जाए। विधायक सुरेश राणा समेत बाकी आरोपियों के मामलों की सुनवाई बाद में होगी।