दीवाली की खुशियों के साथ सेंसेक्स हुआ 21,000

stock-market-share-market-523c5093874c7_exlबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने गुरूवार को तीन साल के बाद 21,000 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पिछले दो दिनों के दौरान कारोबार में 126 अंकों की गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स में 262.02 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

सुबह हुए कारोबार के दौरान बाजार में 1.26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। एक समय बीएसई सेंसेक्स 21,029.90 के स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स इससे पहले नवंबर 2010 में 21,000 के स्तर पर था। बाद में बीएसई सेंसेक्स 20,962.96 अंक के स्तर पर आ गया।

वहीं 50 शेयरों वाले निफ्टी में 56.05 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद निफ्टी 6,235.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया।