दिवाली से पहले बाजार का धमाका, उच्चतम स्तर बंद हुआ सेंसेक्स

30_10_2013-30sensexमुंबई। विदेश से बेहतर संकेतों के बल पर बुधवार को निवेशकों ने लगातार दूसरे दिन लिवाली जारी रखी। इसके चलते दलाल स्ट्रीट में कई दिन पहले ही दिवाली आ गई। बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स इस दिन 104.96 अंक उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 21033.97 पर बंद हुआ। बीते दिन इसने 359 अंक की छलांग लगाई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 30.80 अंक चढ़कर 6251.70 पर बंद हुआ।

पिछले दिन रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने बाजार की उम्मीदों के अनुरूप रेपो दर में 0.25 फीसद बढ़ा और एमएसएफ को घटाकर सारी ब्याज दरों को लेकर सारी आशंकाएं दूर कर दीं। नतीजतन मंगलवार को जोरदार तेजी आई। अमेरिका में फेडरल रिजर्व की ओर से प्रोत्साहन पैकेज के तहत हर माह 85 अरब डॉलर बांड खरीदने की योजना जारी रहने के संकेतों ने निवेशकों का मनोबल बढ़ा दिया। इसके चलते सभी एशियाई और यूरोपीय बाजारों में बुधवार को बढ़त देखी गई। इसका असर दलाल स्ट्रीट पर भी पड़ा। माना जा रहा है कि इस योजना के तहत फेडरल रिजर्व की ओर से जारी किए जा रहे डॉलर भारत जैसे उभरते बाजारों में निवेश किए जाएंगे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआइआइ) इन्हीं डॉलरों को दलाल स्ट्रीट में झोंक रहे हैं। इन कारणों को देखते हुए त्योहारी माहौल में घरेलू बाजार में तेजी का सिलसिला बुधवार को भी बरकरार रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 20944.14 अंक पर मजबूती के साथ खुला। कारोबार के दौरान नीचे में यह 20937.12 अंक तक गया। लिवाली के जोर से इसने एक समय इसने 21086.59 अंक के ऊंचे स्तर को भी देखा। इस दिन ऑटो और पीएसयू को छोड़कर बीएसई के अन्य सभी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। हेल्थकेयर और एफएमसजी कंपनियों से जुड़े शेयरों को लिवाली का सबसे ज्यादा लाभ मिला। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 17 के शेयर चढ़, जबकि 13 में नुकसान दर्ज हुआ।