नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम की दिवाली जेल में ही कटनी है। इसे देखते हुए आसाराम में अपनी दीवाली के लिए इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।
आसाराम ने दिवाली पर अपनों से मिलने की अनुमति मांगी है और अनुरोध किया है कि उन्हें दिवाली के दिन घर का खाना दिया जाए।
सेशन न्यायालय (जोधपुर जिला) मनोज कुमार व्यास की अदालत में आसाराम की ओर से अधिवक्ता देवानंद गहलोत ने प्रार्थना पत्र पेश कर कहा कि एक, तीन व चार नवम्बर को उन्हें 15-15 व्यक्तियों से मिलने की अनुमति दी जाए और दिवाली के दिन उन्हें घर का खाना उपलब्ध करवाया जाए।
उनका कहना है कि दिवाली हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है और इस दिन वह अपने रिश्तेदारों और भक्तों से मिलना चाहते हैं। अदालत ने इस प्रार्थना पत्र पर गुरूवार को सुनवाई करने का आदेश दिया है।
आसाराम की न्यायिक हिरासत 6 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।