त्योहारी और आने वाले वैवाहिक सीजन की बढ़ती घरेलू मांग के दम पर सोना एक बार फिर 32 हजार के पार चला गया।
घरेलू सराफा बाजार में सोने के भाव 480 रुपये के तगड़े उछाल के साथ 32,410 रुपये प्रति दस ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गए।
हालांकि, औद्योगिक मांग सीमित रहने से चांदी के दाम 50,200 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रहे। विदेशी बाजारों में सोने में आई तेजी का असर भी घरेलू बाजार पर दिखाई दिया।
कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी और शादी-ब्याह की मांग के चलते थोक बाजार में खरीदारी जोरों पर है। इसके चलते भाव में मजबूती आ रही है।
उधर, यूरो के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ने से विदेशी बाजारों में भाव तेज हुए हैं।
लंदन में सोने के दाम 0.6 फीसदी बढ़कर 1,341.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए। इधर, घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी के बावजूद आठग्रामी गिन्नी 25,300 रुपये प्रति के स्तर पर टिकी रही।
हालांकि, मांग आने से चांदी के सिक्कों में 1,000रुपये का उछाल देखा गया। सराफा बाजार में चांदी सिक्का लिवाली के भाव 88,000 और बिकवाली के भाव 89,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर दर्ज किए गए।