मोदी के शौचालय-देवालय वाले बयान पर आखिरकार विश्व हिंदू परिषद के प्रवीण तोगड़िया ने पहली बार प्रतिक्रिया दी। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि नरेंद्र मोदी का मंदिरों के बारे में दिया ये बयान हिंदू धर्म का अपमान है।
तोगड़िया बोले कि वे नरेंद्र मोदी के इस बयान से हैरान हैं।
प्रवीण तोगड़िया ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का ये बयान हिंदू धर्म का अपमान है। मोदी अपने इस बयान के बाद से कांग्रेस के निशाने पर तो पहले से ही थे। अब वह विहिप के निशाने पर भी आ गए हैं।
इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी विश्व हिंदू परिषद पर हमला बोलते हुए कहा कि जयराम रमेश के इसी बयान पर उन्होंने खूब आलोचना की थी।
दिग्विजय ने कहा कि मोदी के इस बयान के बाद विहिप चुप क्यों है?
दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने एक लेख भी देखा है जिस में नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जो लोग शौचालय साफ करते हैं उन्हें आध्यात्मिक आनंद मिलता है।
कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि क्या उन्होंने शौचालय साफ करने के बाद इस आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया है?
उन्होंने कहा कि मोदी के कथन पर विश्व हिंदू परिषद को टिप्पणी करनी चाहिए। कांग्रेस के नेता एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने मंदिरों और शौचालयों के बारे में मोदी की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के रवैये को उसका दोहरा मापदंड करार दिया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश ने जब कहा था कि शौचालय मंदिरों से ज्यादा महत्वपूर्ण है तो भाजपा ने उनकी आलोचना की थी।