एक महीने के भीतर रेलवे ने दूसरी बार यात्री किराए में बढ़ोतरी कर दी है। 7 अक्टूबर को सभी ट्रेनों में दो फीसदी इजाफे के बाद अब कुछ चुनिंदा ट्रेनों में खाने-पीने के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी है।
रेलवे ने फिर से यात्री किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है। इस बार खाने-पीने के सामान की कीमत में इजाफा किया गया है।
हालांकि यह इजाफा कुछ चुनिंदा ट्रेनों पर ही लागू होगा। खाने की बढ़ी हुई कीमत के दाम रेल किराए में जुड़ेंगे।
रेलवे ने शुक्रवार को राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में मिलने वाले खाने के दाम बढ़ाने की घोषणा की।
बढ़े हुए दामों के मुताबिक टिकट की कीमत 25 से 50 रुपए तक बढ़ जाएगी। बढ़े हुए दाम 17 अक्तूबर से लागू होंगे।
रेलवे अधिकारी ने कहा कि इन ट्रेनों में प्रति भोजन कैटरर्स को दी जाने वाली रकम 14 सालों से नहीं बढ़ाई गई थी। रेलवे इन ट्रेनों में सालभर में 3.3 करोड़ भोजन परोसती है। प्रमुख ट्रेनों के बेस किराए में कोई इजाफा नहीं हुआ है सिर्फ खाने-पीने के सामान की दरें बढ़ाई गई हैं, जिससे टिकटों की कीमतें बढ़ जाएंगीं।
फैसले के अनुसार इन ट्रेनों में एसी 2, एसी 3 और चेयर कार का किराया 25 रुपए तक बढ़ेगा।
राजधानी और दुरंतो के फर्स्ट एसी क्लास और शताब्दी के एक्जीक्यूटिव क्लास में सुबह और शाम की चाय की कीमत में 30 प्रतिशत की कमी हुई है जबकि नाश्ते, दिन व रात के खाने में 35 और 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
एसी1, एक्जीक्यूटिव क्लास और दुरंतो स्लीपर क्लास में समीक्षा के बाद किराया 30 रुपए तक बढ़ेगा। जिन्होंने इस घोषणा से पहले टिकट खरीद लिया है उन्हें भी बढ़ी हुई कीमत चुकानी होगी।