पटना में नरेंद्र मोदी की रैली में विस्फोट को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव वाले राज्यों के पड़ोसी राज्यों को खुफिया सूचना शेयर करने के निर्देश दिए हैं।
चुनावी माहौल बिगाड़ने वाले पहलवान, शराब, कैश ट्रांसफर को रोकने के लिए बॉर्डर पर समुचित निगरानी रखें।
राजधानी के 123 बॉर्डर प्वाइंट यूपी व हरियाणा से सटे हुए हैं। इसमें 85 रास्तों पर परिवहन से आवागमन है जबकि बाकी 38 प्वाइंट पर बिना वाहन के आवागमन हो सकता है।
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव वाले राज्यों के पड़ोसी राज्यों की बैठक बुधवार को बुलाई थी।
बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव डीएम स्पोलिया, मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव, पुलिस व चुनाव के जिला स्तर के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में दिल्ली की तरफ से बताया गया कि बॉर्डर पर सुरक्षा व चौकसी के इंतजाम किए गए हैं लेकिन यूपी व हरियाणा अपने क्षेत्र में इस तरफ ध्यान दे।
दिल्ली में 3-4 दिसंबर और फिर 8 दिसंबर को ड्राई डे घोषित रहेगा इस दौरान बॉर्डर क्षेत्र की दुकानों के लिए यूपी व हरियाणा भी ड्राई डे रखेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने बताया है कि पड़ोसी राज्य की पुलिस को कहा गया है कि क्रिमिनल की हिस्ट्री सीट, अखाड़ों से पहलवानों के आवागमन, शराब व कैश सप्लाई पर विशेष ख्याल रखें।
अगर अखाड़ों से पहलवान के दिल्ली मूवमेंट की सूचना मिलती है तो तुरंत सूचना दें। थानाध्यक्ष अखाड़ों पर नजर रखेंगे।