बिहार में सत्ताधारी जेडीयू से अलग होने के बाद भारतीय जनता पार्टी पर हमले जारी हैं। जेडीयू महासचिव शिवानंद तिवारी ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है।
शिवानंद तिवारी ने कहा कि जब बिहार विधानसभा में सुशील मोदी ने चारा घोटाले में मेरा नाम लिया था तो मुझे बहुत गुस्सा आया था और मैंने मोदी को गाली देते हुए जूता लेकर उनका पीछा किया था।
तिवारी पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बहुत समय पहले जब वो लालू प्रसाद यादव की पार्टी (राजद) में थे। तब विधानसभा का सत्र चल रहा था और बजट आ रहा था। उनसे किसी ने कहा कि बजट पर एक नोट बना दीजिए।
उन्होंने बताया कि बजट सुनने की उत्सुकता थी तो वो मुख्यमंत्री ऑफिस में बैठकर बजट सुनने लगे। इस दौरान उन्होंने विधानसभा में सुशील मोदी को यह कहते सुना कि वे लोग चारा घोटाले में मुकदमा नहीं करना चाहते थे, शिवानंद तिवारी ने जबरदस्ती मुकदमा करवाया।
जदयू नेता ने बताया कि यह सुनने के बाद वो गुस्से में आग बबूला हो गए और विधानसभा की ओर दौड़े। जब वे पहुंचे ते स्पीकर उठ चुके थे। सुशील मोदी ने जब उन्हें देखा तो मुस्कुराने लगे और तिवारी मोदी को गाली देते हुए बढ़े लेकिन मोदी पीछे से निकल कर भाग गए।
तिवारी का कहना है कि उस दिन अगर सुशील मोदी उनके सामने आ गए होते तो निश्चित रूप से वह उन्हें जूता मार देते।
पहले नीतीश और अब मोदी के साथ
आगे शिवानंद तिवारी ने सुशील मोदी को अवसरवादी और सिद्घांतहीन बताया। उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार में शामिल थे तो बिहार के सीएम बनने के लिए उन्होंने नीतीश जी को ‘प्राइम मिनिस्टर मैटेरियल’ बताया और अपने बेहतर राजनीतिक भविष्य के लिए नरेंद्र मोदी का विश्वास जीतने की कोशिश कर रहे हैं।