जेल में ही कटेगी आसाराम की दिवाली

asaram-bapu-522de005df686_exlआसाराम की मुसीबतें कम तो हो नहीं रहीं उल्टा इस बार उनकी दीवाली भी जेल में ही कटने वाली है।

आसाराम की न्यायिक हिरासत 6 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। इसका मतलब जब पूरा देश त्यौहार मना रहा होगा इस बार आसाराम जेल की रोटी खा रहे होंगे।

नाबालिग से दुराचार मामले में जोधपुर पुलिस आसाराम के खिलाफ पहले तो शनिवार को चार्जशीट पेश करने वाली थी। लेकिन अब वह चार्टशीट आज पेश नहीं कर रही है।

उन्हें अदालत में पेश किया गया था जहां पूछताछ के बाद उन्हें फिर से 6 नवंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। �

जोधपुर पुलिस ने शुक्रवार को आसाराम के साथ सह आरोपियों, जिनमें नाबालिग छात्रा को आसाराम तक सजिश के तहत पहुंचानेवाली शिल्पी, प्रमुख सेवक शिवा, रसोइया प्रकाश तथा छिंदवाड़ा होस्टल का केयर टेकर शरद को पेश किया था।