अभिनेत्री जिया खान खुदकुशी मामले में एक नया मोड़ आ गया है। जिया खान की मां ने एक नया बयान देकर केस का रुख मोड़ दिया है।
जिया की मां रबिया अमीन का कहना है कि संभवत उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दी है।
मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार, उनका कहना है कि पुलिस की ओर से मामले में सुस्ती दिखाने और पक्षपातपूर्ण रवैए की वजह से आरोपी सूरज पंचोली को मदद मिल रही है।
रबिया के वकील दिनेश तिवारी का कहना है कि जिया के शव के फोटोग्राफ में उसके गले, हाथों और शरीर के अन्य अंगों पर जख्म के निशाने थे। जिससे यह मामला खुदकुशी से ज्यादा हत्या का प्रतीत होता है।
उन्होंने कहा कि यह मामला सीबीआई को सौंपने के लिए याचिका दी गई है। इस मामले में दो बातों की गहराई से जांच होनी चाहिए। पहला इसकी हत्या के दृष्टिकोण से जांच हो और दूसरा यह कि गवाहों और सबूतों को ठीक से जुटाया जाए।
गौरतलब है कि तीन जून, 2013 को जिया खान जुहू के फ्लैट में मृत पाई गई थीं। सुसाइड नोट के अधार पर पुलिस ने सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में 2 जुलाई को कोर्ट ने जमानत दे दी थी।