दिल्ली विधानसभा चुनावों में आचार सहिंता तोड़ने के मामले में आम आदमी पार्टी नंबर वन पर है।
अभी तक दर्ज कराई एफआईआर के मुताबिक 90 मामले आम आदमी पार्टी, 68 मामले भारतीय जनता पार्टी और 59 मामले कांग्रेस के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से दी गई है।
अभी तक विभाग ने सार्वजनिक संपत्ति से 5,418 होर्डिंग को हटाया है जबकि निजी संपत्ति से 2,739 होर्डिंग को हटाया है।
द हिंदू के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक आचार संहिता उल्लघंन की अभी तक 2,162 शिकायतें दर्ज की गई थी। इनमें से 2,075 शिकायतों का निपटान किया जा चुका है। अभी सिर्फ 87 शिकायतों पर कार्रवाई करनी है।
इसके अलावा 7,708 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है। इसमें शराब और भारी मात्रा में लाइसेंसी हथियार जब्त किए गए हैं।
अभी तक 131 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 107/116 के तहत कार्रवाई की गई है। अभी तक 222 लोगों को गैर जमानती वारंट भी जारी किए जा चुके हैं।
पोस्टर और बैनर छापने वाले प्रकाशकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करा दी गई है।