बलात्कार के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को गुजरात पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। पुलिस अब आसाराम को अहमदाबाद ले जाएगी।
वहीं आसाराम के बेटे नारायण साईं ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए सूरत सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है।
हाल ही में अहमदाबाद की दो सगी बहनों ने आसाराम और नारायण साईं पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस इस ममाले में पूछताछ के लिए नारायण साईं की पिछले कई दिनों से तलाश कर रही है लेकिन वो गायब हैं।
इधर, जोधपुर कोर्ट में पेशी के बाद आसाराम की न्यायिक हिरासत 25 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई। अदालत ने मामले में शिल्पी समेत अन्य आरोपियों की भी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।
आसाराम के खिलाफ उनके जोधपुर आश्रम में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला दर्ज है। वे करीब एक महीने से जेल में बंद हैं।
इससे पहले आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर दर्ज मामले में गुजरात पुलिस ने आसाराम को अहमदाबाद ले जाने के लिए प्रोडक्शन वारंट अदालत में पेश किया था।