इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गंगा और यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने ये फैसला नदियों में प्रदूषण रोकने के लिए उठाया है।
कोर्ट के फैसले से नवरात्र के बाद दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन पर असर पड़ सकता है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गंगा और यमुना के किनारे बसे शहरों और कस्बों में इन्हीं नदियों में मूर्तियां विसर्जित की जाती है। देश के दूसरे इलाकों में भी नदियों मे ही मूर्ति विसर्जन किया जाता है।
हाई कोर्ट के फैसले से नदियों में प्रदूषण कम हो सकता है।