उत्तर प्रदेश में उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में राव राम बक्स सिंह के किले की खुदाई में पांचवें दिन लोहे की एक कील, हड्डी के टुकड़े और मिट्टी के टूटे-फूटे बर्तन मिले।
पुरातत्व विभाग की टीम ने मजदूरों की मदद से 42 सेंटीमीटर खुदाई की। पांच दिनों में अब तक 1.92 मीटर खुदाई हो चुकी है। बुधवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण एएसआई की टीम खुदाई नहीं करेगी।
खुदाई में 18 अक्तूबर से पांच वर्ग मीटर के दायरे में शुरू खुदाई के पहले दिन कंक्रीट के टुकड़े और मिट्टी के अलावा कुछ नहीं मिला। दूसरे दिन एक मीटर चौड़ी पुरानी दीवार दिखी तो टीम सावधान हो गई।
मंगलवार की शाम एसडीएम बीघापुर विजय शंकर दुबे ने बताया कि अब तक 1.92 मीटर खुदाई हो चुकी है। मंगलवार को 42 सेंटीमीटर खुदाई हुई। खुदाई के दौरान मिट्टी के टूटे बर्तन और लोहे की एक कील मिली है।
सूत्रों का कहना है कि खुदाई में हड्डी के कुछ टुकड़े भी मिले हैं लेकिन एएसआई टीम इन टुकड़ों के बारे में कुछ बता नहीं रही है।
इधर, किला परिसर की सुरक्षा पांचवें दिन भी काफी चाक-चौबंद रही। बाबू जी का शिवाला के पीछे से भी बैरीकेडिंग शुरू हो गई है। मंगलवार को भी एएसआई की टीम ने किला परिसर का नक्शा बनाना जारी रखा।
नक्शा बनाने में टीम की 10 अतिरिक्त मजदूर मदद कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने पहले ही किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा कर दी है। राव राम बक्स सिंह की मूर्ति लगाई जाएगी।