रईसी के शौक भी अजीब हो सकते हैं इसका अंदाजा आपको यह जानकर होगा कि कुछ ऐसे भी रईस हैं जो अपने नाखूनों को रंगने के लिए करोड़ों रुपए लगा सकते हैं।
दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश ब्रांड एज़ेचर ने अपनी रेंज ब्लैक डायमंड बाजार में उतारी है जिसकी कीमत ढाई लाख डॉलर यानी 1,55,70,018 रुपए है।
इस नेल पॉलिश की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मौजूद 267 कैरट के ब्लैक डायमंड जो इसके अब तक की महंगी से महंगी नेल पॉलिश से महंगा बनाते हैं।
एजेचर अब तक 25 लोगों को यह नेल पॉलिश बेच चुका है। और करीब 576 लोग इस नेल पेंट के लिए रजिस्टर करा चुके हैं। अब तक मेगान फोक्स, केली क्लार्कसन और लिव टायलेर जैसे हॉलीवुड सेलिब्रिटी इस नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर चुके हैं।