नई दिल्ली। कानून को सर्वोपरि बताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोयला घोटलेमें उनपर लगे सभी आरोपों की सीबीआइ जांच को स्वीकृती दे दी है। गुरुवार को मनमोहन सिंह ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। मैं सीबीआइ जांच के लिए तैयार हूं।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने पूरी जिम्मेदारी लेते हुए हिंडाल्को को कोयला ब्लॉक आवंटित करने के फैसले को सही ठहराया था।