मौका था सरदार पटेल की प्रतिमा के शिलान्यास का, लेकिन नरेंद्र मोदी बोलें और विवाद न हो, ऐसा कम ही होता है। अपने लंबे-चौड़े भाषण में उन्होंने एक लाइन ऐसी कही जिससे बवाल मच गया।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को हुए कार्यक्रम में कांग्रेस और प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि सरदार सरोवर बांध का काम उन्हीं लोगों की वजह से रुका हुआ है।
लेकिन विवाद इस बात पर नहीं हुआ। अपने भाषण के दौरान मोदी ने कहा, “कुछ लोग हमारे लिए अपशब्द बोलते हैं। दरअसल, ऐसे लोगों के दिलो-दिमाग में गंदगी भरी है।”
उन्होंने कहा, “कुछ लोग हैं, जिन्होंने मेरे नाम की सुपारी उठाई है।” मोदी ने कहा, “विश्वास है कि मेरा हर शब्द पीएम की टीम सुनती है, उनके बॉस की टीम सुनती है।”
कांग्रेस ने इस बयान पर जवाब देने में जरा वक्त नहीं लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में मोदी के इस बयान को अशोभनीय करार दिया।
उन्होंने कहा, “जो शख्स प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार हो, उसे इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती।”
रविवार को हुई पटना रैली में नरेंद्र मोदी की रैली को निशाना बनाकर सिलसिलेवार बम धमाके किए गए थे, जिसमें छह लोग मारे गए और कई जख्मी हुए।
भाजपा का आरोप है कि बिहार सरकार ने मोदी की रैली के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजामात नहीं किए थे, क्योंकि मोदी को खतरा है, इस बारे में केंद्र सरकार ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।