यूपी में मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में हालात अभी सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। गांव में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे दूसरे समुदाय के मोहल्ले की तरफ से रामलीला में पथराव कर दिया गया।
पथराव में रामलीला देख रही गांव निवासी सतबीर की पत्नी सविता का सिर फट गया। महिला के चीखने चिल्लाने पर रामलीला में भगदड़ मच गई। पथराव होने से आयोजकों ने रामलीला का मंचन बीच में रोक दिया।
पथराव की घटना को लेकर गांव में फिर से तनाव फैल गया। सूचना मिलने पर सीओ मुकेश चंद मिश्र पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे।
सीओ ने रामलीला के आयोजकों को समझा बुझाकर दोबारा से रामलीला शुरू कराई लेकिन तब तक रामलीला ग्राउंड से महिलाएं और बच्चे अपने घर चले गए थे।
पुलिस ने घायल महिला को जानसठ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में महिला को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। सीओ ने गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करा दिया है।