एक नामी कंपनी का फर्जी वेबसाइट बनाकर कुछ शातिरों ने नौकरी के नाम पर एमबीए व बी टेक छात्रों से लाखों की ऑनलाइन ठगी की। इस बारे में जब कंपनी को पता चला तब कंपनी के अधिकारी ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। कंपनी ने फर्जी वेबसाइट को बंद करा दिया। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस की एफआईआर के बाद साइबर सेल मामले की जांच में लगा है।
सेक्टर-134 स्थित एक कंपनी का फर्जी वेबसाइट कुछ शातिरों ने बना लिया और उस पर नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन डाल दिया। एमबीए व बी टेक छात्रों से आवेदन के बाद 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की मांग की। सौ से अधिक छात्रों ने जब पैसे जमा करा दिए तब इस वेबसाइट के फर्जीवाड़े के बारे में पता चला। छात्रों ने कंपनी को इसकी जानकारी दी। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एसके चंदेल ने दिलीप तिवारी, राजीव शर्मा, हरविंदर, राजेश, रवि, वेदराम, रोहित व प्रेम चंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।