मुंबई। फोटोशॉप और एक्रोबैट जैसे सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी एडोब सिस्टम्स ने कहा है कि उसकी वेबसाइट पर हुए साइबर हमले में 29 लाख ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड की सूचना हैक कर ली गई है। एडोब द्वारा जारी बयान के मुताबिक, हमारी नेटवर्किग सिक्योरिटी टीम ने कंपनी की वेबसाइट में हुई सेंधमारी का पता लगाया है। इसमें अवैध तरीके से ग्राहकों की सूचना और एडोब के विभिन्न उत्पादों के लिए सोर्स कोड तक घुसपैठ की गई थी। अब तक हुई जांच में पता चला है कि हैकर्स ने एडोब के ग्राहकों की आइडी और कूट भाषा में लिखे पासवर्ड खंगाले हैं।
बयान के मुताबिक, हमारी प्रणाली में 29 लाख एडोब ग्राहकों से जुड़ी कुछ निश्चित सूचनाएं भी हटाई गई हैं। ग्राहकों के नाम, कूट भाषा में लिखे क्रेडिट और डेबिट कार्ड के नंबर, समयावधि की समाप्ति की तिथि और ग्राहकों से जुड़ी दूसरी जानकारियां हासिल की गई हैं।
कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और नए पासवर्ड सेट किए जा रहे हैं। कंपनी ने एडोब का लेनदेन सुनिश्चित करने वाले बैंकों को भी सचेत कर दिया है, ताकि ग्राहकों के खातों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। एडोब इस समय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रहा है।