उद्योगपतियों की राजनीति करती है भाजपा : राहुल

24_10_2013-rahulgandhiसागर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी भाजपा के खिलाफ आक्रामक चुनाव प्रचार अभियान जारी रखा। उन्होंने भाजपा की 2004 की इंडिया शाइनिंग प्रचार की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी को गरीबों की चिंता नहीं है। वह केवल एयरकंडीशनर्स और उद्योगपतियों की राजनीति करती है।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश से सटे बुंदेलखंड इलाके में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा बिल और भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल का भाजपा ने विरोध किया। उनका कहना था कि खाद्य सुरक्षा के लिए धन कहां से आएगा। जब गरीबों को भोजन मुहैया कराने की बात आती है तब वह खाद्य सुरक्षा बिल का विरोध करते हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नए हमने भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के तहत किसानों और मजदूरों को बाजार भाव से चार गुणा ज्यादा मुआवजा देने की व्यवस्था की।

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए राहुल ने कहा कि जब राज्य के गरीब लोग मुश्किल हालात में थे तब मंत्री मौज उड़ा रहे थे। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या ‘इंडिया शाइनिंग’ आपके लिए विकास लेकर आया? कांग्रेस हमेशा विकास और लोगों के सशक्तिकरण की बात करती है।

भाजपा पर उद्योगपतियों की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि विकास की बात वह भी करते हैं और हम भी करते हैं। लेकिन हम विकास के साथ-साथ अधिकारों की बात भी करते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नवंबर में होने वाले चुनाव के बाद यहां यदि कांग्रेस की सरकार बनी, तो वह किसी नेता की नहीं आम आदमी की सरकार होगी।

बुंदेलखंड में पड़े सूखे के दौरान 2008 में अपनी यात्रा की याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय उन्होंने यहां के लोगों के साथ रात गुजारे, मच्छर कटवाए और कुंए का पानी पिया। इस दौरान वह बीमार हो गए, लेकिन वह इससे खुश थे। नेताओं को पता होना चाहिए कि गांवों का जीवन कैसा होता है। उन्हें लगता है कि अधिक से अधिक नेताओं को गांवों में जाना चाहिए और वहां की स्थिति समझना चाहिए।

राहुल ने दावा कि किया राजग सरकार के कार्यकाल के मुकाबले संप्रग सरकार ने देश में ज्यादा सड़कों का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि इस क्षेत्र के गरीब और उनकी अगली पीढ़ी कार से चले। उन्होंने कहा कि 2008 में केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र के लिए हजारों करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी। जरूरत पड़ी तो और सहायता दी जाएगी।

राहुल ने लोगों से कहा कि राज्य में कांग्रेस विजयी हुई तो यहां गरीबों और युवाओं की सरकार होगी। गौरतलब है कि राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।