नई दिल्ली। बेशक लोकसभा चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की दस्तक के साथ ही तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दावा किया इस बार केंद्र में न कांग्रेस की सरकार आएगी और न भाजपा की, बल्कि तीसरा मोर्चा अपनी सरकार बनाएगा। तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने भी मुलायम का समर्थन किया है।
मुलायम ने बताया कि तीसरे मोर्चे के लिए उनकी लेफ्ट से बातचीत चल रही है। उनके मुताबिक, माकपा नेता प्रकाश करात ने इस सिलसिले में आगामी 30 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में उन्हें आमंत्रित किया है।
केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार को बाहर से समर्थन देते आए मुलायम की बातों से साफ संकेत मिल गया है कि वे कांग्रेस से हाथ मिलाने के मूड में कतई नहीं है। मुलायम ने साफ किया कि सभी पार्टियां अपने-अपने दम पर चुनाव लड़ेंगी और चुनावों के बाद तीसरा मोर्चा बनाया जाएगा।
खुद भी प्रधानमंत्री बनने की हसरत रखने वाले मुलायम के मुताबिक, ‘तीसरे मोर्चे में शामिल होने वाली पार्टियां चुनावों के बाद मिलकर प्रधानमंत्री तय करेंगी।’