इशारा समझकर सुधार कर लें नेता: मुलायम

akhilesh-mulayam-5218f778472dc_exlसपा सरकार को लगने लगा है कि यूपी में उसकी पार्टी में ही फूट पड़ रही है।

शायद यही वजह है कि एक तरफ सीएम अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं को चेताया ‌है कि वे टीवी चैनलों की डिबेट में तैयारी से जाएं। दूसरी तरफ, मुलायम ने भी जमकर सबकी क्लास ली है।

अलिखेश और मुलायम राम मनोहर लोहिया की 47वीं पुण्यतिथि के मौके पर राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए बहुत से काम किए हैं फिर भी सरकार पर तमाम गैर जरूरी आरोप लगाए गए हैं। इसलिए, प्रवक्ताओं को पूरी तैयारी के साथ टीवी चैनलों की डिबेट में जाना चाहिए।

अखिलेश ने अपनी सरकार की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि सूबे की जनता पार्टी के काम से बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि देश में उत्तर प्रदेश ही ऐसा राज्य है, जहां लैपटॉप और बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है।

उन्होंने अपने पिता और सपा सुप्रीमो की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि नेताजी की कथनी और करनी में जरा भी फर्क नहीं है।

इसके पहले, मुलायम सिंह यादव ने इसी कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि पार्टी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सपा के‌ लिए बेहद महत्वूपर्ण हैं और कई राजनीतिक दल सपा सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। ऐसे में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभानी होगी।

मुलायम ने भी कड़ी नसीहत

मुलायम सिंह यादव ने मंत्रियों और नेताओं को कड़ी नसीहत दी। मुलायम ने कहा कि गलती करने वाले मंत्री और नेता इशारा समझकर ही सुधार कर लें।

मुलायम ने यहां तक कह डाला कि उनके पास सबूत हैं, इसलिए वह जानबूझकर यह बात कह रहे हैं। सत्ता में बैठे लोगों के आचरण पर जनता की नजर है। अपने मन में संतुष्ट मत होइए, जनता संतुष्ट दिखनी चाहिए।

गौरतलब है कि सपा सरकार के करीब 18 राज्यमंत्रियों ने शुक्रवार को मुलायम से मुलाकात कर सपा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की शिकायत की थी। उन्होंने अपना असंतोष जताते हुए कहा था कि उनके साथ चपरासी भी ठीक से बात नहीं करते।

बीते दिनों एक कार्यकर्ता ने भी लालबत्ती न मिलने पर आत्मदाह का प्रयास किया था और एक नेता ने भी खुलेआम प्रदर्शन कर सपा की किरकिरी कराई थी।