आसाराम नियमित जमानत के लिए गांधीनगर कोर्ट पहुंचे

24_10_2013-asaramअहमदाबाद। सूरत की दो बहनों द्वारा आसाराम और उनके बेटे नारायण साई के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मामले में आसाराम ने गांधीनगर कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की है। उन्होंने एफआइआर के दाखिल होने में देरी के आधार पर जमानत की मांग की है।

आसाराम के वकील बीएम गुप्ता ने कहा कि हमने गांधीनगर सत्र न्यायालय में नियमित जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। मामले पर आज सुनवाई हो सकती है। गुप्ता ने आगे कहा कि आसाराम के खिलाफ लगाए गए आरोप मनगढंत और झूठे हैं।

गौरतलब है कि 72 वर्षीय आसाराम को पिछले हफ्ते ट्रांजिट रिमांड पर जोधपुर से गांधीनगर लाया गया था। इसके बाद, अहमदाबाद पुलिस को गांधीनगर के मजिस्ट्रेट कोर्ट से आसाराम की सात दिन रिमांड मिली थी। उन्हें कल ही जोधपुर वापस ले जाया गया। आसाराम के खिलाफ यौन शोषण मामले की जांच एसआइटी कर ही है।

मालूम हो कि सूरत की दो बहनों में बड़ी ने आसाराम पर 1997 से 2006 के बीच यौन शोषण का आरोप लगाया था जब वे अहमदाबाद के बाहरी इलाके स्थित आश्रम में रह रही थीं। वहीं छोटी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साई के खिलाफ 2002 से 2005 के बीच सूरत आश्रम में बार-बार यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया था। साई अभी भी फरार है।

आसाराम और उनके बेटे ने हाई कोर्ट में भी एफआइआर निरस्त करने की गुहार लगाई है। कोर्ट ने इस पर कल सुनवाई की और अपना आदेश सुरक्षित रख लिया।