अहमदाबाद – सूरत के जहांगीरपुरा निवासी सगी बहनों के साथ दुष्कर्म के मामले में कथावाचक आसाराम और उनके पुत्र नारायण साईं पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम को ट्रांसफर वारंट पर अहमदाबाद लाने की तैयारी है। वहीं नारायण साई की गिरफ्तारी के लिए सूरत पुलिस की 4 टीमें बनाई गई हैं, जिन्होंने काम शुरू कर दिया है। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद नारायण के बिहार के रास्ते नेपाल भागने की आशंका है।
अहमदाबाद सेक्टर-1 के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जेके भट्ट ने मंगलवार को बताया कि सगी बहनों से दुष्कर्म मामले की जांच एसीपी या महिला इंस्पेक्टर से कराई जाएगी। आरोपी आसाराम को जोधपुर जेल से अहमदाबाद लाया जाएगा। उन्होंने कहा, अहमदाबाद पुलिस की टीम सगी बहनों से दुष्कर्म मामले के दस्तावेज प्राप्त करने और आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए सूरत भेजी गई है।