आसाराम की पत्नी और बेटी को जमानत
सूरत की दो बहनों से दुष्कर्म में मदद के आरोपों में फंसी आसाराम की पत्नी लक्ष्मी और बेटी भारती की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली गई है।
दोनों बहनों ने आसाराम और नारायण साईं पर दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने इसमें आसाराम की पत्नी और बेटी के शामिल होने की बात भी कही थी।
गांधीनगर कोर्ट ने गुरूवार को दोनों की जमानत याचिका मंजूर कर ली। इसी मामले में नारायण साईं की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी गई थी।
नारायण साईं इस समय फरार चल रहे हैं। साईं की तलाश में सूरत और दिल्ली पुलिस की टीम ने दिल्ली में चार जगह और मध्यप्रदेश के रतलाम आश्रम में छापे मारे हैं।
आसाराम का पोटेंसी टेस्ट से इनकार
वहीं, दुष्कर्म के आरोप में जेल की हवा खा रहे आसाराम को बुधवार को पोटेंसी टेस्ट के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने पोटेंसी टेस्ट के दौरान सहयोग करने से इनकार कर दिया।
सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एमएम प्रभाकर ने बताया कि आसाराम को टेस्ट के लिए लाया गया था लेकिन उन्होंने सहयोग करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें वापस लेकर चली गई।
इससे पहले मंगलवार को ही आसाराम को पोटेंसी टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाना था लेकिन चक्कर और ब्लड प्रेशर कम होने का बहाना बनाकर उन्होंने अस्पताल जाने से मना कर दिया था।
लाइ डिटक्टर टेस्ट भी संभव
72 वर्षीय आसाराम को सोमवार शाम को ट्रांजिट रिमांड पर जोधपुर से यहां लाया गया था। गांधीनगर की एक अदालत ने मंगलवार को उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया था। मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस आसाराम का लाई डिटेक्टर टेस्ट भी करवाना चाहती है।
आसाराम को आज पुलिस अहमदाबाद स्थित उनके शांति कुटीर में भी ले जाएगी। अहमदाबाद के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मामले में पीड़ित लड़की से भी आज पूछताछ होगी।